छोटे जहाज के पायलट को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है : फ्लाई बिग प्रबंधक
मुरादाबाद, 9 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कोहरे में मुरादाबाद हवाई अड्डे पर जहाज की लैंडिंग के लिए आवश्यक इंस्ट्रूमेंट लैंडिग सिस्टम (आइएलएस) नहीं लगे होने के कारण पायलट को जहाज लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल रही है। मुरादाबाद हवाई अड्डे पर 5000 मीटर की दृश्यता होने पर जहाज उतारे जाते है, अभी दृश्यता दो हजार मीटर हैं, इसलिए फ्लाइट कैसिल की जा रही है। फ्लाई बिग के प्रबंधक ने शनिवार को बताया कि पायलट को बड़े एयरपोर्ट पर जहाज उतारे जाने वाली प्रक्रिया के तहत छोटे जहाज के पायलट को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
आइएलएस लगाए जाने योजना अभी रुकने के कारण अब दूसरे विकल्प पर तैयारी की जा रही है। मुरादाबाद हवाई अड्डे पर 5000 मीटर की दृश्यता होने पर जहाज उतारे जाता है। अभी दृश्यता दो हजार मीटर की है। इसके चलते फ्लाइट कैसिल की जा रही है। फ्लाई बिग के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पायलट को बड़े एयरपोर्ट पर जहाज उतारे जाने वाली प्रक्रिया के तहत छोटे जहाज के पायलट को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। ट्रेनिंग के बाद नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) परीक्षा लेता है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर पायलट दो हजार मीटर की दृश्यता पर जहाज उतारने में सक्षम होंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल