शिमला, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीवाली के पर्व पर घर जाने के लिए राज्य के विभिन्न बस अड्डों में बुधवार सुबह से यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सरकारी व निजी बसें यात्रियों से खचाखच भर कर बस अड्डों से रवाना हो रही हैं। राजधानी शिमला के आईएसबीटी बस अड्डे पर भारी संख्या में यात्री अपने शहरों को जाने वाली बसों में सीट के लिए जदोजहद करते नज़र आ रहे हैं।
आईएसबीटी से निचले हिमाचल यानी कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, ऊना और चम्बा जिलों को जाने वाली बसों में भारी भीड़ है। इसके अलावा यहां से अप्पर शिमला के रोहड़ू, रामपुर और चौपाल जाने वाली बसें भी पूरी तरह से भरी हुई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हिमाचल राज्य पथ परिवहन (एचआरटीसी) द्वारा विभिन्न रूटों पर 115 विशेष बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें अधिकांश बसों की ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी हैं और लगभग सभी बसें फुल हैं। अलग-अलग डिपुओं से इन बसों को चलाया गया है, जो यात्रियों को दीपावली के बाद दो से चार नवंबर तक वापस भी लाएंगी। इनमें ज्यादातर बसें बुधवार को रवाना हो रही हैं।
एचआरटीसी प्रबन्धन के मुताबिक आज बुधवार को दिल्ली से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए एचआरटीसी की 60 स्पेशल बसें चलेगी। दिल्ली से पालमपुर सात साधारण बसें, जोगिंद्रनगर के लिए एक, पठानकोट के लिए एक, बैजनाथ के लिए सात, धर्मशाला के लिए सात साधारण बसें व एक वोल्वो बस, नगरोटा के लिए पांच साधारण बसें, हमीरपुर के लिए सात साधारण व एक वोल्वो बस, देहरा के लिए पांच ऑर्डिनरी बसें, ऊना के लिए पांच, नालागढ़ के दो, दिल्ली से कुल्लू के लिए दो वोल्वो बसें, धर्मपुर के लिए दो, सरकाघाट के लिए पांच स्पेशल ऑर्डिनरी बसों का संचालन किया जाएगा।
चंडीगढ़ बस स्टैंड से सभी जिलों को बसें
इसी तरह 30 अक्टूबर को चंडीगढ़ से विभिन्न जिलों के लिए भी चलाई गई हैं। चंबा के लिए दो, धर्मशाला के लिए तीन, बैजनाथ के लिए तीन, पालमपुर के लिए तीन, नगरोटा बगवां तीन, देहरा तीन, हमीरपुर तीन, ऊना के लिए चार, कुल्लू के लिए दो, मंडी के लिए तीन, सुंदरनगर तीन, सरकाघाट तीन, बिलासपुर के लिए चार और पठानकोट के लिए दो बसों का संचालन किया जाएगा।
सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से एचआरटीसी 25 स्पेशल बसें विभिन्न जिलों व डिपुओं के लिए चला रहा है। मंडी के लिए एक, चंबा के लिए एक, धर्मशाला एक, पालमपुर एक, देहरा एक, बिलासपुर एक, ऊना तीन, नगरोटा एक, बैजनाथ एक, सरकाघाट एक, जोगिंद्रनगर एक और धर्मपुर के लिए एक स्पेशल बस चलेगी।
40 से अधिक यात्री होने पर ऑन डिमांड चलेगी बस :देवासेन नेगी
दिवाली पर्व पर एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ऑन डिमांड अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। बुधवार को शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित अन्य बड़े बस अड्डों पर एक रूट पर 40 से अधिक यात्रियों की मांग पर एक स्पेशल बस चलाई जाएगी। यह बसें पूर्व निर्धारित बसों से अतिरिक्त होंगी।
एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक यातायात देवासेन नेगी ने बताया कि बुधवार को 40 से अधिक सवारियों के होने पर ऑन डिमांड स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। किसी भी सूरत में दिवाली पर यात्रियों को बसों की किल्लत पेश नहीं आने दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा