भोपाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश में इन दिनों आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी राजधानी भोपाल, रीवा, रायसेन में तेज बारिश हुई। भोपाल में आधे घंटे तक इतना तेज पानी गिरा कि एमपी नगर, करोंद समेत कई इलाकों में सड़कें तालाब बन गईं। अल्पना तिराहे पर भी पानी भर गया। इससे ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं, हर्षवर्द्धन नगर, जहांगीराबाद, तुलसीनगर में भी घर-दुकानों में पानी भर गया। तेज बारिश और आंधी चलने से श्यामला हिल्स रोड पर एक पेड़ भी गिर गया।
दरअसल, प्रदेश में रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण उमस भी बढ़ रही है। हालांकि गुरुवार दोपहर 3 बजे मौसम ने ऐसी करवट बदली कि तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जिससे एमपी नगर चौराहे पर सड़क पर डेढ़ फीट तक पानी भर गया। यहीं नहीं तेज बारिश की वजह से अल्पना तिराहे पर पानी भर जाने की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वहीं, वार्ड-30 स्थित हर्षवर्द्धन नगर में भी जलभराव की स्थिति बन गई। यहां कई घरों में पानी भर गया।
इसके अलावा जहांगीराबाद, करोंद जैसे कई इलाकों में भी सड़कें तालाब बन गईं। तुलसीनगर में कई घरों में पानी भर गया। नाले ओवरफ्लो होने से यह स्थिति बनी। वहीं, संत हिरदाराम नगर में सीहोर नाके के पास शिखर होटल के पीछे के क्षेत्र में एक से दो फीट तक पानी भर गया। वार्ड नंबर 27 नेहरू नगर कोटरा में जलभराव की स्थिति बन गई। इसके अलावा गुरुवार दोपहर में कोलांस नदी लेवल से 3 फीट ऊपर बही। इसका पानी बड़ा तालाब में आ रहा है। जिससे लेवल बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में इस सीजन में कुल 382 मिमी यानी, 15 इंच पानी गिर चुका है, जो कोटे की 35 प्रतिशत बारिश है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे