गुवाहाटी, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने कोहरे के मौसम को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में कई ट्रेनों को रद्द और उनकी आवृत्ति कम करने का निर्णय लिया गया।पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बुधवार को बताया है कि सर्दियों के महीनों के दौरान कोहरे के कारण अक्सर दृश्यता कम होने से ट्रेन परिचालन में कठिनाइयां उत्पन्न होती है, जिसके परिणामस्वरूप गति प्रतिबंधों और संभावित संरक्षा जोखिमों के कारण विलंब होती है। इन चुनौतियों को कम करने और संरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों को निम्नानुसार विनियमित करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर छह ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें ट्रेन संख्या 15903 (डिब्रूगढ़-चंडीगढ़) एक्सप्रेस 28 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15904 (चंडीगढ़-डिब्रूगढ़) एक्सप्रेस 2 मार्च, 2025 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार, ट्रेन संख्या 15620 (कामाख्या-गया) एक्सप्रेस 24 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को रद्द रहेगी। उन्हाेंने बताया कि ट्रेन संख्या 15619 (गया-कामाख्या) एक्सप्रेस 25 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, ट्रेन संख्या 15621 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) एक्सप्रेस 27 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को और ट्रेन संख्या 15622 (आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या) एक्सप्रेस 28 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी।
सीआरपीओ शर्मा ने बताया कि कई ट्रेनों की आवृत्ति कम कर दी गई हैं। इनमें ट्रेन संख्या 12505 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 08 जनवरी, 2025 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को रद्द रहेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 12506 (आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या) नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 10 जनवरी, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 15483 (अलीपुरद्वार- दिल्ली) सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 08 जनवरी, 2025 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रद्द रहेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 15484 (दिल्ली – अलीपुरद्वार) सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 10 जनवरी, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रद्द रहेगी।उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 12523 (न्यू जलपाईगुड़ी- नई दिल्ली) एक्सप्रेस 25 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 12524 (नई दिल्ली – न्यू जलपाईगुड़ी) एक्सप्रेस 26 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 15909 (डिब्रूगढ़ – लालगढ़ जंक्शन) अवध असम एक्सप्रेस 22 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 15910 (लालगढ़ जंक्शन – डिब्रूगढ़) अवध असम एक्सप्रेस 25 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय