Uttar Pradesh

कोहरे के कारण संरक्षा एवं सुरक्षा के मद्देनजर 3 मार्च तक 16 ट्रेनें निरस्त 

ट्रेनों के पहियों पर पड़ा शुरूआती कोहरे का असर, वंदे भारत, राजधानी कई घंटे लेट

मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेहान रजा रिजवी ने सोमवार को बताया कि 2024-25 में कोहरे के कारण संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है।

डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04336, 04304, 04319, 04320, 04355, 04356, 04305, 04337 28 फरवरीतक निरस्त रहेगी। 04303, 04380, 04306, 04338, 04366 1 मार्च तक, 04379 व 04365 2 मार्च तक और रेलगाड़ी संख्या 04335 3 मार्च तक रद्द रहेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top