Bihar

चुनावी रंजिश में नव निर्वाचित परिजनों को ट्रैक्टर से रौंदा,एक की मौत,पांच घायल,दोनों आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अररिया फोटो:भरगामा के खुटहा बैजनाथपुर में पुलिस कैम्प कर रही

अररिया,05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

अररिया के भरगामा प्रखंड के खुटहा बैजनाथपुर गांव में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता के परिजनों पर गुरुवार की सुबह चुनावी रंजिश में ट्रैक्टर चढ़ाकर रौंद दिया गया।जिसमें एक सात साल के बच्चे की मौत हो गयी,जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।गंभीर रूप से दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है।जबकि अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल ट्रैक्टर चालक और उनके आरोपित सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल खुटहा बैजनाथपुर पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद जयप्रकाश मेहता के परिजन मंदिर से लौट रहे थे।परिजनों के द्वारा पटाखा फोड़कर खुशी का इजहार किया जा रहा था।इसी क्रम में पीछे से तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने उनके परिजनों पर चढ़ा कर रौंद दिया।जिसमें सात साल के बच्चे की मौत हो गयी और इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। पीड़ित पैक्स अध्यक्ष के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता के परिजनों पर हारे हुए प्रत्याशी ध्यानी यादव के समर्थकों ने ट्रैक्टर चढ़ाई है। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। घटना के बाद भरगामा थाना पुलिस गांव पहुँच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि घटना कि सुचना पर पुलिस तुरंत गांव पहुंची ट्रेक्टर चालक को गिरफ़्तार की।एसपी ने बताया कि पुलिसिया जांच में घटना के लिए खुटहा बैजनाथपुर के मनीष मेहता पिता – श्याम सुंदर मेहता और ओमप्रकाश मेहता पिता – बेचन मेहता को गिरफ्तार किया गया है।वहीं मामले में घटना में शामिल ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर लिया है।एसपी ने बताया कि मामले में भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top