जम्मू, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सूखे के कारण भलेसा और चिरला के जंगलों में अलग-अलग जगहों पर आग लग गई जिससे जंगलों को काफी नुकसान हो रहा है और इस समय पूरा इलाका धुंध के कारण अंधेरे में डूबा हुआ है।
वन रेंज अधिकारी चरला नितन खजूरिया ने बात करते हुए लोगों से अपील की है कि जंगलों में आग न लगाएं और अगर कहीं भी आग लगने की घटना होती है तो स्थानीय लोगों से वन विभाग के कर्मचारियों का साथ देने का अनुरोध किया और रेंज अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति आगजनी के मामले में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता