Uttrakhand

गृह क्लेश के चलते महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत 

हरिद्वार, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने गृह क्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला को उपचार के लिए रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली अंतर्गत भिक्कमपुर गांव में बीती रात एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला के जहरीला पदार्थ खाने पर परिजनों ने आनन-फानन में उसे हरिद्वार के रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रथम दृष्टया महिला द्वारा जहर खाने का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है। महिला की मौत की सूचना पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उप निरीक्षक प्रियंका नेगी ने बताया कि भिक्कमपुर से एक महिला के द्वारा जहरीला पदार्थ खाने का मामला सामने आया था, जिसकी इलाज के दौरान कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में मौत हो गई है। महिला का नाम नरगिस पत्नी राशीद उम्र 24 वर्ष है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। अभी महिला के मायके वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। पीएम रिपोर्ट आने पर और तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top