Bihar

घने कोहरे के कारण 4 गाड़ियां आपस में टकरायी,बाल-बाल बचे लोग

दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर
दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाती क्रेन

पूर्वी चंपारण,09 दिसबंर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के छतौनी थाना के समीप सरकारी बस स्टैंड के पास सोमवार की सुबह घने कोहरे के चलते चार वाहनों के बीच टक्कर हो गई।दुर्घटना में एक वैगनआर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि एक बस के पीछे कार चल रही थी, तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक ने कार को भी टक्कर मारकर दिया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक पिकअप भी कार से भिड़ गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि ट्रक को लोगों ने घेर लिया। लेकिन ट्रक चालक घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। सूचना पर मौके पर पहुंची छतौनी थाना की पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में ले लिया।

घटना में घायल वैशाली निवासी वैगनआर चालक इम्तियाज ने बताया कि वह मिर्ची का कारोबार करता है। वह मोतिहारी से कल्याणपुर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top