मंदसौर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर में लगातार अवर्षा की स्थिति को देखते हुए 26 जुलाई शुक्रवार को संपूर्ण मंदसौर नगर को बंद रखकर महा उज्जैनी मनाने का निर्णय नगर वासियों की एक वृहद बैठक में हो चुका है। 25 जुलाई को शाम 4:30 बजे विश्व पति शिवालय गांधी चौराहा पर नगर वासी एकत्र होकर प्रार्थना रैली के रास्ते का भ्रमण करते हुए सभी से अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखना का आव्हान करेंगे और प्रार्थना रैली में सम्मिलित होकर महा उज्जैनी मनाने की भी अपील की जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि पूरे अंचल व आसपास के क्षेत्र में भी वर्षा हो रही है लेकिन मंदसौर नगर ही वर्षा से अछूता है यह एक गंभीर स्थिति है। पानी नहीं बरसाने से नगर में हाहाकार की स्थिति मचने की आशंका है। हम सब इंद्रदेव को प्रसन्न कर धर्म की शरण में जाएं और प्रभु से प्रार्थना करें की नगर में प्रचुर वर्षा हो इसी उद्देश्य से नगर पालिका का सभागार में हुई बृहद बैठक में पूरे नगर को संपूर्ण तरीके से बंद रखकर महा उज्जैनी बनाने का निर्णय हुआ है। महाबंद के अंतर्गत कृषि मंडी, सब्जी मंडी, फलफूल मंडी, किराना, होटल रेस्टोरेंट, कपड़ा मशीनरी व्यवसाय, ऑटो टेम्पो, पेट्रोल पंप, टॉकीज, शिक्षण संस्थाएं और परिवहन के सभी साधन बंद रखने का आव्हान किया गया है।
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा