Uttrakhand

गंग नहर बंद होने से हर की पैड़ी पर जल की मात्रा घटी

हर की पैड़ी पर जल की मात्रा हुई कम

हरिद्वार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के बाद गंगनहर में सिल्ट बढ़ने के चलते हरिद्वार में भीमगोडा बैराज से गंग नहर में जल प्रवाह बंद कर दिया गया, जिसके कारण हर की पैड़ी पर गंगा में जल घुटनों घुटनों तक ही रह गया और श्रद्धालुओं को मायूसी का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार को सिल्ट की मात्रा 7500 पीपीएम से अधिक हो गई, जिसके बाद यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भीमगोड़ा बैराज लिंक चैनल से गंगनहर को बंद कर दिया। शनिवार को भी गंगनहर बंद होने से हरकी पैड़ी पर जल की मात्रा तीन फुट से भी कम हो गई। जल की मात्रा कम होने के बाद हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को मायूस होना पड़ा।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल निमेष ने बताया कि गंग नहर में सिल्ट की मात्रा शनिवार को सुबह 10 बजे 9570 पीपीएम रिकॉर्ड हुई। दोपहर 12 बजे सिल्ट की मात्रा बढ़ कर 11450 पीपीएम दर्ज हुई। सिल्ट की मात्रा बढ़ने के कारण शनिवार को भी नहर में जल की निकासी शुरू नहीं की गई। पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद गंग नहर में सिल्ट की मात्रा बढ़ गई, जिससे नहर में प्रवाह बंद करना पड़ा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top