Haryana

फरीदाबाद : घबराहट के चलते भाजपा बढ़ाना चाहती है चुनाव की तारीख : दुष्यंत चौटाला

जना सभा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता।

फरीदाबाद पहुंचेन पूर्व उपमुख्यमंत्री, सरकार बनाने का किया दावा

फरीदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) ।फऱीदाबाद की एनआईटी 86 विधानसभा के गोंछि इलाके में रविवार को जन आशीर्वाद सभा आयोजित की गई। जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में पहली सीट फरीदाबाद से जीत कर जीत की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी घबराहट की वजह से तारीख आगे बढऩा चाहती है। इस बार वह 20 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।

चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी शहरी क्षेत्र में पब्लिक मीटिंग और जनसभाएं कर रही है। लोगों का उत्साह बताता है कि लोग प्रदेश में युवाओं की सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जेजेपी पार्टी ने कड़ी मेहनत करते हुए 10 सीटें जीती थी। उसी तर्ज पर पूरे प्रदेश में युवाओं का शासन लाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। चौटाला ने दावा किया कि इस बार जेजेपी अपनी पहली सीट एनआईटी विधानसभा से जीतेगी। कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को लपेटते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने जीरो बटा जीरो काम किए हैं। अब समय आ गया है उन्हें जवाब देने का।

उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के 10 -10 साल के शासन पर कटाक्ष किया और जनता से अपील करते हुए कहा कि अब यह सुनहरा अफसर है, 5 साल के भविष्य को लिखने का। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने संगठन की ताकत को और मजबूत करना है। इस मौके पर उन्होंने अपने शासनकाल में किए गए कामों की विस्तार से चर्चा की और बताया कि कोरोना के समय हमने गरीबों को मुफ्त अनाज देने का काम किया। युवाओं पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हमने 27 युवाओं को चुनाव में उतारा था। इस बार वह पहले से ज्यादा युवाओं और महिलाओं को मौका देंगे। इस अवसर पर उन्होंने जनता के बीच अपनी अपनी चुनावी घोषणाओं का भी विस्तार से जिक्र किया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top