RAJASTHAN

वकीलों के रोष में सिविल लाइंस थाना प्रभारी लाइन हाजिर

वकीलों के रोष में सिविल लाइंस थाना प्रभारी लाइन हाजिर

अजमेर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आन्दोलनरत जिला बार एसोसिएशन की मांग पर जांच के बाद बुधवार को सिविल लाइंस थाना प्रभारी छोटूलाल मीणा को लाइन हाजिर कर दिया है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल बुधवार को आन्दोलन के तीसरे दिन पुनः पुलिस अधीक्षक से मिला और पहले दिन दिए ज्ञापन पर न्यायोचित कार्यवाही करते हुए सिविल लाइंस थानाप्रभारी को हटाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने शिष्टमंडल की बात को ध्यान से सुना और अन्ततः प्रभारी छोटूलाल मीणा को लाइनहाजिर कर दिया। बार अध्यक्ष चंदभानसिंह राठ़ौड एवं सचिव राजेश यादव ने प्रभारी के लाइनहाजिर किए जाने को आन्दोलन एवं एसोसिएशन की जीत बताया है।

उल्लेखनीय है कि नवम्बर को बार सदस्य एडवोकेट भानूप्रताप सिंह अपने पक्षकार के बुलावे पर सिविल लाइंस थाने गए थे, जहां उनके साथ अभद्रता की गई, जिसकी जानकारी अगले दिन बार एसोसिएशन को दी गई और आंदोलन खड़ा किया गया। बार के आन्दोलन को रेवेन्यू बार का भी समर्थन मिला। वकीलों ने सत्र न्यायालय परिसर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और रास्ता जाम किया। वकीलों के दो दिन से उग्र होते प्रदर्शन से जिला पुलिस प्रशासन पर दबाव बना हुआ था। इस बीच वकीलों ने तीसरे दिन भी रोष दर्शाया और एकत्रित होकर एसपी कार्यालय पहुंच गए।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top