Uttar Pradesh

अखिलेश की छोटी सोच और भेद भावपूर्ण नीतियों के कारण जनता ने उन्हें सत्ता से किया बाहर : शिवराम सिंह

धरनेपर बैठे भाजपाई

कानपुर, 30अप्रैल (Udaipur Kiran) । यह सपा की दूषित मानसिकता है। । सपा ने डॉ अंबेडकर का घोर अपमान किया है। बाबा साहब का जिस तरह से समाजवादी पार्टी के लोगों ने अपमान किया है। इसको देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और समय आने पर इसका खामियाजा सपा को भुगतना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी के नेता इससे पहले भी कई बार डॉ अंबेडकर का अपमान कर चुके हैं। यह बातें बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम अंबेडकर के छाया चित्र के साथ छेड़ छाड़ कर उनके आधे चेहरे पर अपना चेहरा लगाने के विरोध में दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कही।

दक्षिण जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में कन्नौज में बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज और बाबा साहब की पत्नी रमाबाई अंबेडकर के नाम से बने जिले कानपुर देहात से भी रमाबाई अंबेडकर का नाम हटाया था। जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की छोटी सोच और भेद भावपूर्ण नीतियों के कारण जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर किया। अखिलेश ने नियमों को ताक पर रखकर एक विशेष जाति को बढ़ावा दिया।

पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने कहा कि पाेस्टर में बाबा साहेब के बराबर अखिलेश यादव को प्रदर्शित करना सपा की दूषित मानसिकता है। यह बाबा साहेब के अनुयायियों की आस्था पर कुठाराघात है। अखिलेश का कृत्य दलित विरोधी है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेश कठेरिया ने कहा कि अंबेडकरवादी लोग बाबा साहेब का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। सपा प्रमुख बाबा साहेब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाकर दलित समाज को बाबा साहब के बराबर दिखाना चाहते हैं। उनके इस कृत्य से दलित समाज आहत हुआ है। प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता बाबा साहब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे थे। पार्टी कार्यकर्ता बाबा साहब हैं देश की शान सपा कर रही उनका अपमान, दलित विरोधी है जिनकी पहचान समाजवादी पार्टी है उनका नाम, जिसने दिया देश को संविधान सपा कर रही उनका अपमान आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।

इस मौके पर जसविंदर सिंह, गणेश शुक्ला, विनोद मिश्रा, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी, अर्जुन बेरिया, शिवपूजन सविता, वीरेंद्र दिवाकर, ईशू कठेरिया, राहुल विमल, दीपांकर मिश्रा,सनी जायसवाल, दीपू पासवान, बिट्टू परिहार, ओपी आर्या ,अनीता परमार, नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top