धमतरी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गंगरेल डुबान क्षेत्र के किसान रबी सीजन में धान फसल लगाने के लिए छूट देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव के नेतृत्व में डुबान क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे किसान संतराम साहू, भुनेश बघेल, नरसिंह नेताम और लतखोर सिन्हा ने बताया कि 32 गांव गंगरेल डूबान क्षेत्र में आते हैं। इसके कारण कृषि के लिए एक या दो एकड़ वाले किसान ज्यादा है, जो रबी सीजन में धान फसल लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। डूब क्षेत्र में रबी फसल में धान के अतिरिक्त अन्य फसल नहीं हो पाता है, होता भी है तो जंगली जानवर चौपट कर देते हैं। गंगरेल बांध बीच में होने से पानी की कोई समस्या नहीं है। ऐसे में किसानों ने कलेक्टर से धान फसल लेने के लिए अनुमति देने की गुहार लगाई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा