अलीपुरद्वार, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से दुआरे सरकार शिविर शुरू हो गई है। कालचीनी ब्लॉक के लताबाड़ी, गारोपाड़ा समेत ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों में दुआरे सरकार शिविर लगाए गए है।
इस शिविर के माध्यम से आम लोगों को लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी, खाद्य साथी, कास्ट सर्टिफिकेट, कन्याश्री समेत 37 सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। इसके अलावा कालचीनी चाय बागान में भी दुआरे सरकार शिविर लगाए गए है। इस शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के तृणमूल कर्मी आम लोगों की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार