
गुरुग्राम, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर में अवैध कब्जे तोड़ने को लेकर एक तरह से फ्री हैंड किए गए डीटीपी आरएस बाठ द्वारा दुकानदारों के साथ बदतमीजी करने को लेकर उनकी कार्यप्रणाली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। शहर के हरिनगर में मीट की अवैध दुकानों में कार्रवाई करने के दौरान एक दुकानदार के साथ उनकी झड़प हुई। गुस्से में उन्होंने दुकानदार को कहा-मैं तेरा बाप लग रहा हूं क्या। एक अधिकारी की इस भाषा को लेकर उनकी खूब किरकिरी हो रही है।
गुरुग्राम के हरीनगर में अवैध मीट दुकानों पर गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की इन्फोर्समेंट विंग अधिकारी आरएस बाठ कार्रवाई करने पहुंचे थे। दुकानों को सील करने के दौरान एक दुकानदार के साथ उनकी नोक-झोंक हो गई। दुकानदार ने कहा कि वह पहले होमगार्ड में नौकरी करता था, लेकिन बेरोजगारी के कारण मीट की दुकान शुरू की है। उसने अधिकारियों पर लाइसेंस के नाम पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया और कहा कि पैसे देकर लाइसेंस बनवा लूंगा। दुकानदार की इसी बात पर आरएस बाठ गुस्सा हो गए। उन्होंने दुकानदार से लिखित में शिकायत देने को कहा। दुकानदार ने आरएस बाठ से ही लिखित में मांगा और कहा कि वह साइन कर देगा।
इस पर डीटीपी आग बबूला हो गए और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि-मैं तेरा बाप लग रहा हूं क्या? लोगों ने डीटीपी की इस भाषा को सही नहीं ठहराया। इसके बाद दुकानदार ने कागज पर अपनी बात लिखकर उन्हें दे दी।
आरएस बाठ ने इस अभद्र भाषा के सवाल पर मीडिया को जानकारी दी कि उन्हें क्षेत्र में अवैध दुकानों और दुकानदारों द्वारा लोगों से बदसलूकी की शिकायतें मिली थीं। इसलिए कार्रवाई की है। चाहे कोई कितनी भी धौंस दिखाए, कार्रवाई जरूर की जाएगी।
(Udaipur Kiran)
