Haryana

फरीदाबाद में डीटीपी ने बेसमैंट को किया सील, सीएम विंडो पर मिली शिकायत

इंद्रप्रस्थ कालोनी में डीटीपी द्वारा सील की गई बेसमैंट।

फरीदाबाद, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंद्रप्रस्थ कॉलोनी सेक्टर 30-33 में प्लाट नंबर 160 की अगले हिस्से में बनी बेसमैंट को डीटीपी इन्फोर्समेंट विभाग ने सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायत के आधार पर शनिवार को सील कर दिया। अधिकारियों के अनुसार शिकायत में दावा किया गया था कि बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही है। इससे शिकायतकर्ता को जान-माल का खतरा है।

प्लाट नंबर 160 के पिछले हिस्से की बेसमेंट की मालकिन सुनंदा सूरी ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी द्वारा उनके खिलाफ बार-बार झूठी शिकायतें विभाग में दी जा रही हैं। उनका आरोप है कि विभाग में शिकायत पड़ोसी की पत्नी के नाम से दर्ज की गई। शिकायतकर्ता महिला ने बेसमैंट में हो रही व्यवसायिक गतिविधियों का हवाला देते हुए अपनी जान का खतरा बताया है। जबकि बेसमैंट में सुनंदा सूरी द्वारा कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं की जा रही है। सुनंदा सूरी ने बताया कि शिकायतकर्ता खुद बिल्डिंग में नहीं रहते हैं और जान बूझकर ऐसी शिकायतें करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठी शिकायतों से मेरा मानसिक उत्पीडऩ हो रहा है और साथ ही अधिकारियों का कीमती समय भी नष्ट हो रहा है। उन्होंने सरकार और उच्च अधिकारियों से ऐसी झूठी शिकायतों के पीछे के कारणों की जांच की मांग की है। गौरतलब है कि इस मामले में कल प्लाट नंबर 160 और 159 की बेसमैंट को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन आज प्लाट नंबर 160 के अगले हिस्से की बेसमैंट को सील किया। डीटीपी विभाग के सचिन एटीपी इन्फोर्समेंट ने बताया कि बेसमैंट में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों के संबंध में सीएम विंडो पर शिकायत मिली थी। उसी पर कार्रवाई करते हुए डीटीपी ने एक बेसमैंट को सील कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top