Haryana

गुरुग्राम: गरीब दुकानदारों को धमकी देकर आतंकित कर रहे डीटीपी: पंकज डावर

कांग्रेस नेता पंकज डावर।

-बड़े कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने से कर रहे हैं परहेज

-तानाशाही रवैया अपनाते हुए दुकानदारों को धमकी देते रहे हैं डीटीपी

-सरकार को अपने इस अधिकारी पर लेना चाहिए संज्ञान

गुरुग्राम, 2 मई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने गुरुग्राम में डीटीपी द्वारा अवैध कब्जों के नाम पर दुकानदारों के साथ की जा रही कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि गरीब दुकानदारों पर डीटीपी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। दुकानदारों को सरेआम धमकी देकर उन्हें आंतकित करने का काम कर रहे हैं। उनके रवैये पर शासन और प्रशासन चुप है। सरकार बनाने के लिए गरीब आदमी भी वोट देता है, लेकिन गुडग़ांव के लोग भाजपा को वोट देकर पछता रहे हैं। सरकार को इस अधिकारी पर संज्ञान लेना चाहिए।

पंकज डावर ने कहा कि डीटीपी जिस तरह से दुकानदारों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। जिस तरह से उन्हें आतंकित कर रहे हैं, वह एक अधिकारी को शोभा नहीं देता। अधिकारी से ज्यादा वे तानाशाह नजर आ रहे हैं। पीडि़त दुकानदारों की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। डावर ने कहा कि गरीब दुकानदारों के शेड तो वे तोडऩे में जरा सी भी देर नहीं लगाते, लेकिन दबंग और प्रभावशाली दुकानदारों, होटल संचालकों, प्राइवेट अस्पतालों पर हाथ डालने से कतरा रहे हैं। गुरुग्राम में जगह-जगह पर इन लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। आधी सडक़ तक कब्जा रखी है। पार्किंग तक सडक़ों पर बना रखी है। मुख्य सडक़ों पर इन कब्जों को हटाने की हिम्मत डीटीपी नहीं जुटा रहे।

पंकज डावर ने कहा कि मीडिया के माध्यम से वे पहले भी इस विषय को उठा चुके हैं, लेकिन डीटीपी की नजर इन अवैध कब्जों पर नहीं जाती। यही उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

उन्होंने कहा कि जिन गरीबों का वोट लेकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर भाजपा इतरा रही है, उन गरीबों की रोजी-रोटी कमाने के जरिये को अवैध कब्जों के नाम पर उजाड़ा जा रहा है। भाजपा के उन नेताओं को जनता के साथ खड़े होकर डीटीपी की मनमानी को रुकवाना चाहिए। अगर वे जनता के सच्चे हितैषी हैं तो गरीब दुकानदारों के अवैध कब्जों के नाम पर किए गए नुकसान की भी भरपाई करवाएं। उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल भी किया कि विकास के नाम पर, गरीबों के उत्थान के नाम पर वोट मांगने का क्या यही सिला दिया जा रहा है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top