
जींद, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सफीदों नगर के असंध रोड पर काटी गई अवैध कालोनी में मंगलवार को पीले पंजे की मदद से अवैध निर्माण गिराए गए। इस कार्रवाई की अगुवाई डीटीपी अंजू जोन ने की। इस मौके तहसीलदार सफीदों विकास कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। अवैध निर्माण हटाओ दस्ते ने इस खाटू श्याम कालोनी से काफी निर्माणाधीन भवनों को गिराया।
इस कार्रवाई से इन भवनों के मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन की इस कार्रवाई से भवन के मालिकों व अवैध कलोनाईजरों में हड़कंप मच गया। बता दें कि फिलहाल सफीदों में प्रोपटी डीलरों के द्वारा गैर कानूनी तरीके से कई अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। इन अवैध कालोनियों में नए भवनों का निर्माण लगातार जारी है। डीटीपी अंजू जोन ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से अवैध कालोनियों में बने भवनों को गिराया गया है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
