Jharkhand

डीटीओ ने जब्त किया पांच वाहन, वसूला छह लाख जुर्माना

वाहनों की जांच करते डीटीओ

रांची, 22 मई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने गुरुवार को रांची के कचहरी चौक, मोरहाबादी और मेसरा क्षेत्र में वाहनों की जांच अभियान चलाया। इसमें बिना प्रदूषण प्रमाण-पत्र, परमिट, इंश्योरेंस, डिफॉल्टरर्स, सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाने, ड्राईविंग लाइसेंस और वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जांच की गई।

जांच के दौरान डीटीओ ने पांच वाहनों को जब्त किया, जबकि 26 वाहनों से छह लाख तीन हजार दो रुपए जुर्माना वसूला गया। अभियान में कुल 189 वाहनों की जांच की गई।

जांच के दौरान बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच में 26 वाहनों के कागजात सही नहीं पाए गए। जिनपर जुर्माना लगाया गया। जब्त चार वाहनों को मेसरा और एक वाहन को मोरहाबादी टीओपी में सुरक्षा को लेकर रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top