रामगढ़, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने एनटीपीसी में चल रही ओवरलोड गाड़ियों पर जुर्माना ठोका है। गुरुवार को गोला एनएच 23 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान भारी मालवाहक वाहनों और अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग, आदि के साथ साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई। जांच के दौरान टंडवा एनटीपीसी से फ्लैश(डस्ट) ले कर आ रही भारी वाहनों सहित अन्य 15 से 20 बड़े वाहनों की जांच की गई, जिसमें छह वाहनों में ओवर लोड एवं कागजात अधूरे पाए गए। उन सभी वाहनों के वाहन चालकों से नियम संगत जुर्माना की वसूली की गई। लगभग कुल 278000 रुपया जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया की जांच के दौरान छह बड़ी वाहनों का पेपर फ़ेल, फिटनेस, टैक्स फेल, ओवरलोड, ओवर हाइट एवं रिफ्लेक्टिव टेप नही लगा होने के कारण लगभाग 278000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश