Delhi

डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मेट्रो पिलर से टकराई, महिला की मौत, 23 घायल

नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाबी बाग स्थित शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, रोहतक रोड के पास सुबह एक डीटीसी इलेक्ट्रिक बस चालक का संतुलन बिगडऩे से बस मेट्राे पिलर से टकरा गई। हादसे में चालक समेत 24 लोग घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने एक महिला यात्री को मृत घोषित कर दिया है। चालक की हालत गंभीर बताई। जबकि बाकी सवारियाें को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस केस दर्ज कर चालक और कंडेक्टर के बयान दर्ज किये हैं। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों, बस के कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ घायल यात्रियों से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजकर 42 मिनट पर पंजाबी बाग पुलिस को शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, रोहतक रोड के पास एक इलेक्ट्रिक बस मेट्रो पिलर नंबर 146 से टकाने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। बस मंगोलपुरी और आनंद विहार के बीच रूट 939 पर चलती है। हादसे में अचानक बस के लगे ब्रेक की वजह से एक ऑटो रिक्शा भी बस से टकरा गया था। बस में सवार चालक,कंडेक्टर व सवारियों को घायलावस्था में देखकर सभी को एंबुलेंस आदि से नजदीक के 14 यात्रियों को महाराजा अग्रसेन अस्पताल और 10 यात्रियों को आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में अग्रसेन अस्पताल में भर्ती एक 45 साल की महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान सुल्तानपुरी की सविता के रूप में हुई।

जबकि 55 साल के निहाल विहार के रहने वाले शरीफ यात्री की हालत गंभीर बताई, जिसको आईसीयू में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद यात्रियों के परिवार वाले अपने अपनों की हालत पता करने के लिये एक अस्पताल से दूसरे अस्पताला काफी देर तक भटकते रहे थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। कंडेक्टर और चालक के बयान लिये गए हैं। अस्पताल में काफी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। शुरूआती जांच में पता चला है कि इलेक्ट्रिक क्लस्टर बस शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर व डिवाइडर पर लगे पेड़ों को तोड़ते हुए मेट्रो के पिलर से जा टकराई। जबकि बस की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी। हादसे के वक्त बस मंगोलपुरी से आनंद विहार की तरफ जा रही थी। क्रॉइम और फॉरेंसिक टीम ने हादसे वाली जगह से सबूत इकट्ठा किए हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top