नई दिल्ली, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन डीटीसी की बस भी अनियंत्रित होकर लोगों को असमय काल का ग्रास बना रही है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में सामने आया। जिसमें बस ने एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को कुचलकर उनकी जान ले ली। बस इतनी अनियंत्रित थी की वह पहले सड़क किनारे होर्डिंग वाले पोल में टक्कर मारकर उसको गिराया फिर सेंट्रल वर्ज से टकराकर रुकी। इस बीच बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को भी चपेट में ले लिया। यह हादसा 4 नवंबर की रात को हुआ है। जब यह अनियंत्रित डीटीसी बस ने मोनेस्ट्री मार्केट के पास रिंग रोड पर इस हादसे को रात लगभग 10 बजे से 10:30 बजे के बीच में अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घायलों को तुरंत परमानंद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कॉन्स्टेबल विक्टर पिछले साल जून महीने से सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात थे। उनके चेहरे, सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थी। वे नाइट पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर बाइक पर सवार थे। जबकि दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। डीटीसी बस के ड्राइवर 57 साल के विनोद कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पता चला की वह 2010 से डीटीसी में ड्राइवर है। जिस बस से यह हादसा हुआ है, वह रूट नंबर 261 पर सराय काले खां आईएसबीटी से नंद नगरी तक चलती है।
पता चला की यह हादसा तब हुआ जब बस ब्रेकडाउन की हालत में थी और उसमे कोई भी यात्री सवार नहीं था। बस सड़क पर लगे एक पोल से पहले टकराई, जिसके बाद पोल सहित विज्ञापन वाला बोर्ड सड़क पर गिर गया। उसके बाद एक शख्स को और कांस्टेबल को टक्कर मारती हुई डिवाइडर पर जा चढ़ी। पुलिस केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कारवाई गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी