
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के रोहिणी बस डिपो में चार्जिंग पाइंट पर खड़ी डीटीसी बस में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया।
दमकलकर्मियों को बस में लगी बैटरी में लगी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल, घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 9.48 बजे सूचना मिली कि राेहिणी बस डिपो में आग लग गई है। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग चार्जिंग पाइंट में खड़ी डीटीसी की बस में लगी थी। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
