Haryana

कैथल: कावड़ यात्रा के लिए डीएसपी ने बैठक में डीजे संचालकों काे दिए निर्देश

नगर पार्षदों और डीजे संचालकों की मीटिंग लेते हुए डीएसपी

कैथल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना शहर कैथल में डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह ने कावड़ यात्रा के संबंध में कैथल के नगर पार्षदों और डीजे संचालकों की मीटिंग ली। मंगलवार देर रात ली गई मीटिंग में डीएसपी ने कावड़ यात्रा के संबंध में पुलिस विभाग के दिशा निर्देश जारी किए। डीएसपी उमेद सिंह ने बताया की कावड़ लेने जा रहे गाड़ियों पर डीजे का प्रयोग करके ध्वनि प्रदूषण करते हुए गाने बजाए जाते हैं।

इस कारण सड़क दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी गाड़ी पर डीजे लगाने में बजाने की अनुमति नहीं होगी। पार्षद भी अपने अपने क्षेत्र में कावड़ लेने जा रहे भक्तों को इस बारे जागरूक करें कि गाड़ी पर डीजे ना लगाएं। अगर किसी गाड़ी पर डीजे बजता पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना शहर एसएचओ इंस्पेक्टर बीर सिंह व कैथल के नगर पार्षद व डीजे संचालक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज शर्मा

Most Popular

To Top