Bihar

जमाबंदी से आधार सीडिंग अभियान में तेजी लाने का डीएसएलआर ने दिया निर्देश

बैठक करते हुए अधिकारी

कटिहार, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । बारसोई डीएसएलआर प्रियंका कुमारी ने बुधवार को अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की। डीएसएलआर ने अधिकारियों को राजस्व के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निराकरण ससमय होनी चाहिए। इसके लिए लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

प्रियंका कुमारी ने अनुमंडल क्षेत्र में जमाबंदी से आधार सीडिंग अभियान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए अधिकारियों से भू-राजस्व वसूली, मुआवजा का भुगतान, सीमांकन, विवादित नामांतरण, बटवारा, भूमि आवंटन की विस्तार से जानकारी ली। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से बारसोई अनुमंडल के सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं हल्का कर्मचारी मैजूद थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top