Uttrakhand

डीएसबी परिसर के विद्यार्थी संस्कृत प्रतियोगिता में रहे प्रथम

संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती डीएसबी परिसर की छात्राएं।

नैनीताल, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के संस्कृत विभाग और विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी में आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत विभाग के डॉ. सुषमा जोशी और डॉ. प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता में निकिता जोशी, भूमिका बिष्ट, विद्या, शालिनी भारद्वाज, आकांक्षा, ज्योति पाठक, चित्रेश और करन की टीम ने और संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में बीए प्रथम सत्र की छात्रा रक्षिता पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विभाग का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, नगद धनराशि और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विभाग के सभी प्राध्यापकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों, जनपद स्तरीय शिक्षकों और उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top