Bihar

शराब के नशे में धुत्त युवको ने बीच सड़क पर पुलिस से की हाथापाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

-हथियार छीनने का किया कोशिश-पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

पूर्वी चंपारण,17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मलंग बाबा मंदिर के समीप अरेराज-मोतिहारी मार्ग पर नशे में धुत्त युवकों ने बीच सड़क पुलिसवालों से हाथापाई की है। युवको की पहचान जितेंद्र कुमार उर्फ टिमन कुमार और भोला सहनी के रूप में हुई है।

बताया गया कि दोनों युवक नशे की हालत में पुलिस के जवानों से उलझ गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे।इस दौरान पुलिस के जवानो और शराबियों के बीच जमकर नोक-झोंक भी हुई।यहां तक की हाथपाई की नौबत आ गई।पुलिस के अनुसार शराबी टिमन साह ने पुलिस को बीच सड़क पर रोककर गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। पुलिस होमगार्ड के जवान के मना करने और पकड़ने पर टिमन साह ने हथियार भी छिनने की नाकाम कोशिश की।

सूचना पर पहुंची रघुनाथपुर थाना के अन्य पुलिस के जवानों ने जितेंद्र उर्फ टिमन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि भोला सहनी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि पुलिस के साथ उलझने वाले और उनके कार्य में बेबजह दखल देने वाले किसी भी हाल में बख्शे नही जायेगे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top