HimachalPradesh

नाहन अग्निशमन केंद्र में शराबी कर्मी ने मचाया हुड़दंग

नाहन, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन स्थित आदर्श अग्निशमन केंद्र में रविवार देर रात एक शराबी कर्मी ने जमकर हुड़दंग मचाया। यह व्यक्ति अग्निशमन विभाग का कर्मी है, जो पांवटा साहिब में तैनात है और नाहन आया हुआ था। नशे की हालत में इस व्यक्ति ने न केवल अग्निशमन केंद्र में हंगामा किया, बल्कि सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस और कमांडेंट होम गार्ड्स तोता राम शर्मा मौके पर पहुंचे। संबंधित कर्मी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया।

कमांडेंट तोता राम शर्मा ने बताया कि विभाग में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और उक्त कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कमांडेंट ने बताया कि संबंधित कर्मी पांवटा में तैनात है और नाहन निजी कार्य से आया हुआ था। घटना के समय वह सादे कपड़ों में था। नशे की हालत में किए गए अनुचित व्यवहार को लेकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top