Uttar Pradesh

नशे में धुत कार सवार रईसजादों ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, रिक्शा चालक व भतीजे की मौत

दुर्घटनास्थल

गाजियाबाद, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । तीन रईसजादों की कार में की जा रही शराब पार्टी एक गरीब ई-रिक्शा चालक को भारी पड़ गयी। शराब के नशे में धुत कार सवार रईसजादों ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में रिक्शा चालक व उसके भतीजे की मौत हो गयी। जबकि एक किशोर बुरी तरह से घायल हो गया। उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है, जबकि कार चला रहे एक युवकाें को गिरफ्तार कर लिया है।

एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ नेहरूनगर में बारादरी में रहता था। दिन भर ई-रिक्शा चलाने के बाद वह देर रात अपने भतीजे सक्षम को साथ लेकर घर लौट रहा था। अंबेडकर रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा में इतनी तेज टक्कर मारी कि रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और 50 मीटर दूर जाकर बिजली के खंभों के बीच फंस गया। दुर्घटना में रिक्शा चालक चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य रिक्शा सवार किशाेर सोनू को गंभीर रुप से घायल हाे गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किशाेर काे जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जांच में पता चला है कि तीन दोस्त मिलकर होंडा अमेज कार में सवार होकर शराब पार्टी कर रहे थे। तीनों नशे में धुत थे और

अंबेडकर रोड पर अधिक स्पीड से कार चलाते हुए जा रहे थे तभी ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। पुलिस ने राइटगंज निवासी आराेपी कार चला रहे प्रणव को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top