सोलन, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोमवार को वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वर्दी पहने पुलिसकर्मी शराब के ठेके के बाहर नशे में धुत होकर बार-बार शराब मांग रहा था। इस घटना के बाद सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी ठेके के अंदर से पैसे मांगने पर ठेके कर्मी से कह रहा है कि उसके पास पैसे नहीं हैं और अपना नाम जष्टा बताकर परिचय दे रहा था। ठेके कर्मी ने पुलिसकर्मी से कहा कि शराब खरीदने के लिए पैसे देना होंगे, लेकिन नशे में धुत पुलिसकर्मी फिर भी शराब लेने का प्रयास करता रहा।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की और आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए। गौरव सिंह ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा