CRIME

शराबियों ने काटा तांडव, जिला अस्पताल के स्टाॅफ के साथ मारपीट 

मारपीट

जालौन, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल के डाॅक्टर अनुपम मिश्रा, वार्ड ब्वाय राहुल और फार्मासिस्ट सुबोध नायक, स्वीपर मनोज बुधवार की रात इमरजेंसी में ड्यूटी पर थे। रात दो बजे कार से इरफान खान, सहबान खान, अंशुल मंसूरी, राशिद खान के साथ एक अज्ञात शराब के नशे में धुत हो अस्पताल गेट पर गाली गलौज करने लगे। शोर सुन कर डाॅक्टर व अन्य स्टाॅफ बाहर आया और गाली बक रहे लोगों को शांत हाेने के लिए कहा।

इतने में कार में बैठे आरोपितों ने डाॅक्टर व अन्य स्टाफ पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह से स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने को बचाया। इस बीच कार से उतर कर आरोपितों ने डाक्टर अनुपम मिश्रा, फार्मासिस्ट सुबोध, वार्ड ब्वाय राहुल के सात मारपीट कर उन्हें गायल कर दिया। इस बीच अस्पताल से और भी लोग आ गए तो आरोपित कार लेकर भाग निकले। सीओ सिटी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराने के साथ मामले की जांच की जा रही है। इसमें चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अस्पताल गेट पर लगे कैमरा की फुटेज से आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top