नाहन, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के नाहन डिपो में सेवाएं दे रहे एक कंडक्टर को निगम प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई तब की गई जब कंडक्टर शराब के नशे में ड्यूटी पर पाया गया।
गत दिनों बस में एक यात्री अचेत अवस्था में मिला था जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने कंडक्टर को नशे की हालत में पाया और उसकी मेडिकल जांच करवाई। मेडिकल रिपोर्ट में शराब के सेवन की पुष्टि होने के बाद निगम प्रबंधन ने कंडक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रबंधन ने कंडक्टर को नाहन मुख्यालय में तैनात किया है और आगे की जांच जारी है। मामले की पुष्टि क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अंशित शर्मा ने की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर