
बीकानेर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एक युवक ने रिश्तों की सीमाएं तोड़ते हुए अपनी ही मां को चाकू दिखाकर घर के कीमती गहने लूट लिए और फरार हो गया। इस गंभीर मामले की जानकारी भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर पुलिस ने रातभर की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस को आरोपित के कुछ दोस्तों से भी जानकारी जुटाने में मदद मिली। जांच में पता चला कि युवक ने पंद्रह लाख रुपये में गहने बेचने की डील तय कर ली थी, लेकिन पुलिस ने सौदे के बहाने उसे लालच देकर फंसाया और मौके पर दबिश दी। भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि एसपी कावेंद्र सिंह सागर के सक्रिय सहयोग से पुलिस ने युवक को काबू में लिया। उन्होंने इस घटना को समाज के लिए एक चेतावनी बताते हुए कहा कि नशे की लत युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
