Assam

डिमापुर में 34 करोड़ के मादक पदार्थों को किया नष्ट

डिमापुर में जब्त की गई वस्तुओं को परीक्षण-पूर्व नष्ट करने के दौरान मौजूद पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों की तस्वीर।

कोहिमा, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस आयुक्तालय, डिमापुर की नशीली दवाएं निपटान समिति (डीडीसी) ने डिमापुर बर्मा कैंप स्थित डीएमसी डंपिंग ग्राउंड में 34.83 करोड़ रुपये मूल्य की जब्त की गई नशीली दवाओं और मादक पदार्थों को परीक्षण-पूर्व नष्ट किया।

पुलिस आयुक्त कार्यालय के अनुसार, जब्त किए गए मादक पदार्थों में 2.92 करोड़ रुपये मूल्य की 9.741 किलोग्राम ब्राउन शुगर, शैनफ्लॉवर और हेरोइन, 4.13 लाख रुपये मूल्य की 16,537 एसपी कैप्सूल/नाइट्रोजन गोलियां, 5 करोड़ रुपये मूल्य की 5 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ, 2.45 लाख रुपये मूल्य की 2.450 किलोग्राम अफीम, 16.95 लाख रुपये मूल्य की 17,269 बोतलें कफ सिरप, 26 करोड़ रुपये मूल्य की 2,600 किलोग्राम अफीम भूसा और 67 लाख रुपये मूल्य की 1,34,203 डब्ल्यूवाई गोलियां/सिम्प्लेक्स-ई शामिल हैं।

नष्ट किए गए मादक पदार्थ पुलिस आयुक्तालय, डिमापुर के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत दर्ज 79 मामलों से संबंधित थे। इस निपटान के मौके पर डिमापुर, चुमौकेडिमा और निउलैंड जिला प्रशासन तथा नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधिय मौजूद रहे।

पुलिस आयुक्त केविथुटो सोफी की अध्यक्षता में डीडीसी ने अभियोजन निरीक्षक कार्यालय, न्यायालय परिसर में जब्त मादक पदार्थों का भौतिक सत्यापन किया था।

डीसीसी के सदस्यों में डिमापुर, चुमौकेडिमा और निउलैंड जिलों के डीसीपी तथा पुलिस अधीक्षक (अपराध), पुलिस मुख्यालय, कोहिमा आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top