नई दिल्ली, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार किया है जो मूलरूप से अफ्रीकन निवासी हैं। गिरफ्तार ड्रग सप्लायरों के पास से कुल 8.04 किलोग्राम मेथमफेटामाइन ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर से देश के कई हिस्सों में मादक पदार्थों की तस्करी में अफ्रीकी मूल के कई लोगों के शामिल होने के बारे में खास इनपुट मिला था। स्पेशल सेल ने इस जानकारी को और पुख्ता किया। इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर में ड्रग कार्टेल के सदस्यों की पहचान की गई। इसके बाद, दिल्ली के धौला कुआं बस स्टैंड पर मेथमफेटामाइन की खेप के साथ एक नाइजीरियाई महिला की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी मिली।
डीसीपी के मुताबिक, सुबह करीब 7.25 बजे, एक महिला जिसकी पहचान अबिसोला डेबोरा अकिंवुमी के रूप में की गई। उसके पास एक ट्रॉली बैग और एक हैंड बैग था, जिसे बाहरी रिंग रोड की ओर से पैदल आते देखा गया। वह धौला कुआं बस स्टैंड पर रुकी। कुछ मिनटों तक इंतजार करने के बाद, वह आगे बढ़ने लगी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। महिला और उसके सामान की जब तलाशी ली गई, तो ट्रॉली बैग से बासमती चावल के प्लास्टिक बैग में छुपाया 4.02 किग्रा मेथमफेटामाइन बरामद हुआ। बरामद नशीले पदार्थ को सीज कर लिया गया। इस संबंध में स्पेशल सेल थाने में एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित अबीसोला ने खुलासा किया कि वह दिल्ली में अफ्रीकी मूल के लोगों की ओर से चलाए जा रहे ड्रग कार्टेल की सदस्य है। उसने यह भी खुलासा किया कि उसने बरामद ड्रग्स तुगलकाबाद एक्सटेंशन में रहने वाले सैमुअल डिक्सन एडिओह से खरीदी थी। इसके बाद, दूसरे आरोपित सैमुअल को भी उसके किराए के मकान तुगलकाबाद एक्सटेंशन, गोविंद पुरी से गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर उनके घर से 2.120 किलोग्राम मेथामफेटामाइन बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपित सैमुअल ने भी खुलासा किया कि वह भी दिल्ली में अफ्रीकी मूल के व्यक्तियों द्वारा चलाए जा रहे ड्रग कार्टेल का सदस्य है। सैमुअल के कहने पर उसकी सह-आरोपित हेनशॉ विक्टोरिया को उसके किराए के मकान से अगले दिन गिरफ्तार किया गया। इसके द्वारा बतायी जगह से 1.9 किलोग्राम मेथमफेटामाइन बरामद हुआ। इस तरह तीनों आरोपितों के पास से कुल 8.04 किलोग्राम मेथमफेटामाइन बरामदगी हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी