कछार (असम), 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । कछार जिले की काटीगोरा थाना क्षेत्र के भारत-बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाके से तीन करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ को जब्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज सुबह करीब 8:47 बजे चांदीनगर बीएसएफ कैंप के बीएसएफ कर्मियों से सूचना मिली कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर लोहे की बाड़ के पास गश्ती दल द्वारा संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया गया है। ओसी काटीगोरा अपनी टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और सभी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद 50 नीले रंग के प्लास्टिक के पैकेट में पैक 10 हजार याबा टैबलेट युक्त अवैध पदार्थ को जब्त कर लिया।
मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। काटीगोरा पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय