CRIME

एम्बुलेंस में मरीज के स्थान पर था सवा करोड़ का मादक पदार्थ, साढ़े आठ क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

चित्तौड़गढ़ जिले की रावतभाटा पुलिस ने एंबुलेंस में पकड़ा मादक पदार्थ।

चित्तौड़गढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के रावतभाटा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एम्बुलेंस में भरा सवा करोड़ से अधिक कीमत का 850 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया। क्षेत्र में हो रही बरसात व घना जंगल होने के कारण आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगे।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में हॉस्पिटल रावतभाटा के पास लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई की जा रही थी। एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड के निर्देश पर वाहनों की जांच जारी थी। इसी दौरान एक एम्बुलेंस तेज गति से निकली, जिसका संदिग्ध लगने पर पीछा किया। इस पर सरहद जावरा कला से आगे जंगल में चालक एम्बुलेंस को रोड के किनारे छोड़ कर भाग गया। एंबुलेंस की जांच की तो इसमें प्लास्टिक के 40 कट्टों में कुल 851.270 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। एम्बुलेंस व अवैध डोडा चूरा को जब्त कर अज्ञात आरोपित के खिलाफ थाना रावतभाटा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पकड़े गए मादक पदार्थ का अनुमानित मूल्य करीब सवा करोड़ रुपये बताया गया है।

(Udaipur Kiran) / अखिल / संदीप

Most Popular

To Top