गोलाघाट (असम), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के पुलिस अधीक्षक राजेन सिंह के की देखरेख में गोलाघाट जिले के विभिन्न हिस्सों से जब्त लगभग 6 करोड़ 31 लाख 12 हजार 800 रुपये की हेरोइन जलाई गयी। पुलिस के अनुसार गोलाघाट के बोगरिजेंग स्थित पुलिस प्रवेश मैदान पर हर महीने मादक पदार्थों को जलाया जाता है, लेकिन इस बार सबसे अधिक मादक पदार्थ को जलाया गया।
इलाके में नगालैंड, मणिपुर से गोलाघाट जिले तक मादक पदार्थों को बड़े पैमाने पर अवैध रूप से लाया जाता है। इस पर गोलाघाट पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए अब तक कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय सक्सेना