-एएसआई सुरेश ने सूचना देकर ड्रग
इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया
-दो दुकानों से नशीली दवाएं भारी
मात्रा में जब्त की गई हैं,
सोनीपत, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस
ने शनिवार की रात को खरखैदा के सरकारी अस्पताल के सामने से एक दवा विक्रेता की दुकान से भारी
मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 3 पुलिस ने खरखौदा में
कैमिस्ट की दुकान पर रेड की थी। एक अन्य मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले एक युवक को
भी नशे में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने केमिस्ट व एक युवक
के खिलाफ थाना खरखौदा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दोनों से पौने 2
लाख रुपए कीमत की दवा मिली है।
अपराध
शाखा के एएसआई संदीप के अनुसार, वे टीम के साथ खरखौदा में गश्त पर थे। उनको सूचना मिली
कि खरखौदा के वार्ड 7 में कन्या गुरूकुल वाली गली में रहने वाला सुनील थाना रोड पर
एक केमिस्ट की दुकान पर काम करता है। दुकान मालिक प्रदीप निवासी रोहणा मेडिकल स्टोर
की आड़ में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों व इंजेक्शन बेचता है।
पुलिस
ने इस पर कन्या गुरूकुल वाली गली में निगरानी रखी। सुनील बाइक पर एक बॉक्स लेकर पहुंचा।
पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो बॉक्स में नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाएं व इंजेक्शन
बरामद हुए।
पुलिस को उसके कब्जे से 14 डिब्बों में नशे के 700 इंजेक्शन, दूसरे डिब्बों
में 98 इंजेक्शन, 290 कैप्सूल व अन्य बॉक्स में 550 इंजेक्शन व अन्य दवाएं पाए गए।
पुलिस ने सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर उसे काबू कर लिया।
दूसरी
तरफ क्राइम ब्रांच की टीम ने खरखौदा में थाना रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने एक दवा
की दुकान पर भी रेड की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बरोणा गांव निवासी केमिस्ट संदीप
प्रतिबंधित नशे की दवा बेच रहा है। उसने दुकान के पीछे एक कमरा किराए पर ले रखा है।
पुलिस ने वहां पर सूचना के बाद रेड की तो बड़ी संख्या में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई।
एएसआई
सुरेश ने सूचना देकर ड्रग इंस्पेक्टर मुंशी राम को मौके पर बुलाया। इसके बाद कमरे पर
रेड की। वहां एक युवक मिला और कमरे में दवाओं के कुछ बॉक्स भी रखे हुए थे। युवक ने
अपना नाम संदीप बताया। इसके बाद वहां पर तलाशी ली गई तो वहां पर 1050 कैप्सूल, जिनमें
कुछ एक्सपायरी डेट के थे, मिले। कमरे में 28 बॉक्स में इंजेक्शन व कैप्सूल मिले। दूसरी
पेटियों में नशे में प्रयुक्त होने वाला सिरप भी मिला। कमरे में बड़ी संख्या में प्रतिबंधित
दवाएं बरामद हुई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना