पुलिस अधीक्षक ने दोहराया, तस्करों पर होगी कड़ी कार्रवाई
हिसार, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आठ मामले दर्ज करके करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 11 आरोपियों को जेल भेजा है। पुलिस की नशा तस्करों पर यह कार्रवाई लगातार जारी है।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने रविवार को इस सफलता का श्रेय आमजन व उन पुलिस टीमों को दिया है जो लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर और अधिक सख्ती करेगी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा भी कस रही है और साथ साथ आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी कर युवाओं के बीच में जाकर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला पुलिस ने कई नशे से प्रभावित गांवों को चिन्हित भी किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने नशील पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है। नशा बेचने वालों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों का पूरी तरह सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और जो भी लोग नशा तस्करी में पकड़े जाते हैं उनकी किसी भी सूरत में पैरवी न करें। प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामाजिक जिम्मेवारी निभाते हुए आसपास किसी भी सूरत में नशा न बिकने दे। उन्होंने कहा कि लगभग प्रत्येक आपराधिक वारदात के साथ नशे का कनेक्शन जुड़ा होता है। इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह नष्ट होना जरुरी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस ने बीते 15 दिनों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आठ मामले दर्ज करके करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 11 लोगों को जेल भेजा है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 781.23 ग्राम हेरोइन, 6 किलो 465 ग्राम अफीम और 30 किलो 940 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने कहा कि आमजन नशे से पीड़ितों और नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 01662-237150, 88140-57100, 88140-58100 व 112 पर दे। जो लोग किसी बुरी संगत का शिकार होकर नशे से ग्रस्त हो गए है उन्हें नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें, पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर