Uttrakhand

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान: उत्तराखंड में इस वर्ष अब तक 41  तस्कर गिरफ्तार, 15 करोड़ की ड्रग्स बरामद

‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ ड्रग्स तस्करी पर लगाएगी लगाम, बख्शे नहीं जाएंगे नशे के सौदागर

देहरादून, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्ष 2025 तक उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने के मिशन में उत्तराखंड पुलिस लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत बड़े ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी एवं उत्तराखंड में ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ व एएनटीएफ टीम लगातार ड्रग्स तस्करों-नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे ढकेल सबक सिखा रही है।

इस वर्ष अब तक एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एएनटीएफ (नारकोटिक्स टास्क फोर्स) टीम ने 41 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 14 करोड़ 15 लाख 40 हजार रुपये की स्मैक, 39 लाख 61 हजार रुपये की चरस, 10 लाख रुपये का गांजा, 15 लाख रुपये का डोडा पोस्त, पांच लाख 32 हजार रुपये की अफीम एवं करीब 4.50 लाख रुपये की एमडी कुल लगभग 15 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद करने में सफलता पाई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने नशा पर रोक लगाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की और कहा कि नशा करते पाए जाने पर तत्काल एसटीएफ को फोन नंबर- 0135-2656202 अथवा मोबाइल नंबर- 9412029536 पर सूचना दें। उन्होंने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर ड्रग्स तस्करी न करें। ड्रग्स तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’ के तहत कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top