कोलकाता, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना जिले के घुटियारी शरीफ इलाके में पुलिस ने बुधवार को एक छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान अब्दुल मोल्ला के रूप में हुई है।
जिला पुलिस के बयान के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि हाल ही में घुटियारी शरीफ में किसी को मादक पदार्थों की एक खेप पहुंचाई गई है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने बुधवार तड़के मोल्ला के घर पर छापेमारी की।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी ऐसे समय पर की गई जब आरोपित के फरार होने की संभावना न के बराबर थी। अब्दुल मोल्ला को मादक पदार्थों की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान उसके पास से कुछ नकदी भी बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, अब्दुल मोल्ला मूल रूप से पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट का निवासी है। हाल ही में वह घुटियारी शरीफ में रहने लगा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मादक पदार्थों की खेप प्राप्त करने के उद्देश्य से उसने इस इलाके में आकर रहना शुरू किया था।
पुलिस का कहना है कि घुटियारी शरीफ को अक्सर अवैध गतिविधियों, खासकर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए बदनाम किया जाता है। हालांकि, हाल के समय में इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पहली बार जब्त किए गए हैं।
पुलिस को शक है कि गिरफ्तार युवक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सदस्य हो सकता है। अधिकारियों ने यह जानने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है कि बरामद खेप कहां से आई और इसे कहां पहुंचाया जाना था। साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अपराध में उसके अन्य साथी कौन-कौन हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर