Haryana

कैथल: एंटी नारकोटिक सैल द्वारा 762 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित नशा तस्कर काबू

कैथल, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक सैल द्वारा एक नशा तस्कर को 762 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित काबू किया गया है। एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई सिंह राज की अगुवाई में रविवार काे एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम शाम के समय गश्त के दौरान सीवन गेट कैथल के पास मौजूद थी।

पुलिस को सूचना मिली की राजीव कॉलोनी कैथल निवासी अमित अपने घर के आसपास नशीला पदार्थ गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करता है। जिसके घर पर दबिश देकर गांजा फूल पत्ती सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस द्वारा अमित के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध अमित कुमार को एक पॉलीथिन सहित काबू कर लिया गया। तहसीलदार कैथल रविंद्र हुड्डा के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से पॉलीथिन से 762 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर कैथल में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज रविवार को अदालत में पेश किया गया। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top