जयपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ अभियान के तहत मानसरोवर,मुरलीपुरा,रामगंज, विश्वकर्मा और चित्रकूट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा-स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 50 मिलीग्राम, गांजा 653.52 ग्राम, बिक्री की राशि 21 हजार रुपये सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन (बाइक) भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मानसरोवर,मुरलीपुरा,रामगंज, विश्वकर्मा और चित्रकूट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा-स्मैक की तस्करी करने वाली पूजा सांसी (40) निवासी कोलारी जिला धौलपुर हाल मानसरोवर, सुरेश सांसी (19) निवासी बरौनी जिला टोंक हाल प्रतापनगर जयपुर, फिरोज खान (42) निवासी गोविंदगढ़ जिला जयपुर हाल विधाधर नगर जयपुर,शोएब (24) निवासी घाट गेट रामगंज जयपुर,दीपक गुप्ता (31)निवासी बीरपुर जिला बेगुससहाय (बिहार) और जितेन्द्र प्रसाद कुमावत (28) निवासी दूदू जिला जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 50 मिलीग्राम, गांजा 653.52 ग्राम, बिक्री की राशि 21 हजार रुपये सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त की है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran)