CRIME

दाे किलो गांजा के साथ कार सवार नशा तस्कर गिरफ्तार, डिलीवरी लेने आया स्कूटी सवार फरार 

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने रानीपुर क्षेत्र से एक कार से अवैध गांजा बरामद किया है। मौके से कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि गांजा की डिलीवरी लेने आया स्कूटी सवार भागने में कामयाब रहा।

दरअसल, मंगलवार दोपहर रानीपुर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स विभाग की टीम को चेकिंग के दौरान ग्राम सलेमपुर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक बलेनो कार व एक बिना नम्बर की स्कूटी दिखाई दी। जैसे ही पुलिस टीम दोनों वाहनों की ओर गई ताे वाहन चालक भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा करते हुए कार को रोक लिया। जबकि स्कूटी सवार स्कूटी छोड़कर भागने में कामयाब रहा।

कार की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को कार से दाे किलो गांजा मिला। कार चालक व उसके साथ बैठा एक नाबालिग को पुलिस थाने ले आई। पूछताछ में आरोपित कार चालक ने अपना नाम मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम मच्छरहेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपित नाबालिग व फरार आरोपित के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में पर चला कि स्कूटी छोड़कर भागने वाले व्यक्ति का नाम निखिल है। वहीं आरोपी के साथ पकड़ा गया नाबालिक का बाप इरफान उर्फ राजा पुत्र असरफ निवासी धोबी मोहल्ला सलेमपुर हरिद्वार में स्मैक, गांजा व शराब का धंधा करता है। अपने बेटे मोहसिन तथा निखिल से इन नशीले पदार्थों की लोकल मे सप्लाई करवाता है। नशे की तस्करी का मास्टरमाइंड इरफान उर्फ राजा थाना रानीपुर का कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है और उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज है। पुलिस स्कूटी सवार की भी तलाश में लगी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top