CRIME

ठियोग में हरियाणा पुलिस की हिरासत से भागा ड्रग तस्कर

फाइल फोटो : अपराध

शिमला, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिमला जिले के ठियोग में रविवार देर शाम हरियाणा पुलिस की हिरासत से एक ड्रग तस्कर फरार हो गया। आरोपी की पहचान पवन पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई है। वह हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा का रहने वाला है। आरोपी हरियाणा में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था और हरियाणा पुलिस उसे जांच के सिलसिले में ठियोग लाई थी।

पुलिस के अनुसार यह घटना ठियोग के मतियाना क्षेत्र में घटी। आरोपी पवन ने हरियाणा पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाबी हासिल की। फरार होने के बाद हरियाणा पुलिस ने तत्काल ठियोग थाना को सूचित किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई। ठियोग थाना में बीएनएस की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रविवार को हरियाणा पुलिस आरोपी पवन को लेकर ठियोग के मतियाना क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान पवन ने मौका पाकर पुलिस की पकड़ से भागने का प्रयास किया और वह सफल भी रहा।

पवन हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र का निवासी है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया है।

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया है और ठियोग व आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों से भी अपील की गई है कि यदि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top