धुबड़ी (असम), 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले में असम-पश्चिम बंगाल सीमा पर एक तस्कर को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। ड्रग तस्कर हाफीजुर शेख के पास से 14.13 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि गोलकगंज थाने के क्षेत्राधिकारी रातुल हालोई और छोटूगुमा थाना प्रभारी संजय बोड़ो के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती रात छोटूगुमा थाने के कैमारी तृतीय खंड गांव में छापा मारा। इस अभियान में हाफीजुर शेख नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो साबुनदानी में ब्राउन शुगर और एक बाइक (एएस-17एल-4167) बरामद की गई। पुलिस अधिक जानकारी के लिए उससे पूछताछ कर रही है।
———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय