HimachalPradesh

नंदरूल स्कूल में नशा निवारण कार्यक्रम का आयोजन

नशा निवारण कार्यक्रम के दौरान।

धर्मशाला, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंदरुल में शनिवार को नशा निवारण पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल नीरज गर्ग ने की। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि नशे से दूर रहें और अपने जीवन को इसके दुष्प्रभाव से बचाए रखें। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को नशा बुरी तरह से बर्बाद कर रहा है और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। सरकार की तरफ से नशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा सके। ऐसे में हमें भी स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम प्रभारी तरस चंद ने भी अपने विचार रखे और स्कूल में नशे के खिलाफ चलाई जा रही गतिविधियों पर जानकारी दी। इसके अलावा स्कूल में छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल नीरज गर्ग, प्रवक्ता अखिल प्रत्यूष, जोगिंदर, ताराचंद, मीनाक्षी, पूजा, सोनू, सरिता शेला, तिलक, अनीता और संजय भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top